गाजीपुर में तीन झोपड़ियों में लगी भीषण आग:बाइक, लाखों का सामान जलकर राख, परिवार बेघर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के खजूर गांव में रविवार को एक बड़ी घटना सामने आई। गांव निवासी रामू राम की तीन झोपड़ियों में अचानक आग लग गई।
आग इतनी भयंकर थी कि झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इसमें बाइक, साइकिल, राशन और अन्य घरेलू सामान शामिल था। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक तीनों झोपड़ियां पूरी तरह जल चुकी थीं।
पीड़ित रामू ने बताया कि झोपड़ियों में रखा अनाज, बर्तन, कपड़े और फर्नीचर पूरी तरह नष्ट हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल सुनील पासवान ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने घटना की जांच कर रिपोर्ट तैयार की है।
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आग से एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।