होमगार्ड को दंबगों ने पीटा, हमले में आंख में आई चोट, पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. मिर्जापुर के विंध्याचल थाने में तैनात होमगार्ड जवान विपिन बिहारी सिंह के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शुक्रवार को ड्यूटी खत्म कर घर लौटते समय एक व्यक्ति को पुलिस और दरोगा को गाली देते देख जवान ने उसे टोका था।
गाली देने का कारण पूछने पर आरोपी ने होमगार्ड जवान की पिटाई कर दी। हमले में विपिन की दाहिनी आंख में चोट आई है। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और मेडिकल परीक्षण भी कराया।
अकोढ़ी गांव के रहने वाले विपिन बिहारी रोज की तरह शुक्रवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ड्यूटी करने के बाद घर जा रहे थे। रेहड़ा मोड़ पर एक व्यक्ति पुलिस को गालियां दे रहा था। वर्दीधारी होमगार्ड के टोकने पर वह भड़क गया और उन पर हमला कर दिया।
घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित होमगार्ड जवान ने कहा कि अगर दोषी को दंडित नहीं किया गया, तो अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने न्याय की मांग की है।