Today Breaking News

पुलिस की मौजूदगी में हिस्ट्रीशीटर का तांडव, जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों को पीटा, 3 हिरासत में

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ दो भाईयों को बेरहमी से पीटा। थाने के रिकॉर्ड में दर्ज हिस्ट्रीशीटर बनारसी पटेल और उसके साथियों ने राजन और संजय जायसवाल को बीच बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर मारा।
यह घटना जमीन विवाद से जुड़ी है। बनारसी पटेल दूसरे की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था। दोनों भाईयों ने इसका विरोध किया। इस पर बनारसी ने पहले फोन पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में अपनी धमकी को अमली जामा पहनाया।

पीड़ित भाईयों को गंभीर चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर भेजा गया। पीड़ितों का आरोप है कि थाने में उनकी शिकायत की तहरीर को जबरदस्ती बदला गया।

घटना के समय पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे। लेकिन वे कुछ नहीं कर सके। बाजार के लोग भी दबंगों के डर से चुपचाप देखते रहे। आरोपी बनारसी पटेल पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

थाना प्रभारी अजय सेठ के अनुसार, इस मामले में एक पक्ष के 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी दोनों पक्षों में जमीनी विवाद हुआ था।
 
 '