Today Breaking News

गाजीपुर में हाईटेंशन लाइन का तार टूटा, दो गांवों की बिजली गुल, सैकड़ों परिवार प्रभावित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सेवराई के करवनिया का डेरा के पास मंगलवार शाम को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सड़क पर गिर गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग बाल-बाल बच गए।
घटना से दो गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। सैकड़ों घरों के हजारों लोग परेशानी में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर तारों की वजह से आए दिन बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है।

विभाग पहले से ही रोज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती कर रहा है। अब तार टूटने से समस्या और बढ़ गई है। लोगों ने कई बार विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि मरम्मत का काम चल रहा है। जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। लोगों ने विभाग से जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
 
 '