Today Breaking News

गाजीपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवक गंभीर घायल, चालक फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गहमर कोतवाली क्षेत्र में भदौरा बस स्टैंड पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों की पहचान दिलदारनगर के फतेहपुर निवासी छोटू यादव (25), प्रिंस (16) और अंकित (18) के रूप में हुई है। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर गहमर से गाजीपुर की ओर जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों बाइक सवार सड़क के किनारे रुके हुए थे। तभी सामने से आए ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के टुकड़े-टुकड़े हो गए। घायलों को फौरन अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेज दिया।
गहमर कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है, लेकिन चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 
 '