Today Breaking News

बनारस के स्कूल में 12वीं के छात्र की हत्या, डायरेक्टर के पुत्र ने कमरे में बुलाकर गोली मारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में स्कूल प्रबंधक के बेटे ने 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। छात्रों के विवाद को लेकर उसे स्कूल के कमरे में बुलाया। फिर कनपटी पर लाइसेंसी पिस्टल सटाकर गोली मार दी। गोली सिर के आर-पार निकल गई।
गंभीर घायल छात्र को BHU के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ज्ञानदीप स्कूल का डायरेक्टर रामबहादुर सिंह, उनका बेटा राज विजेंद्र सिंह और स्कूल का प्रिंसिपल फरार है। मामला शिवपुर थाना क्षेत्र के खुशहाल नगर कॉलोनी का है।

पिता का आरोप- स्कूल डायरेक्टर, उनके बेटे और प्रिंसिपल ने हत्या की
मरूई थाना क्षेत्र के सिंधौरा निवासी वकील कृपाशंकर का बेटा शिवपुर के ज्ञानदीप स्कूल में पढ़ता था। कृपाशंकर ने बताया कि शिवपुर में रामबहादुर सिंह ज्ञानदीप स्कूल चलाते हैं। स्कूल के बगल में ही उनका मकान है, जहां परिवार समेत रहते हैं।

किसी बात को लेकर उन्होंने आज बेटे को अपने स्कूल बुलाया। रामबहादुर, राज विजेंद्र और स्कूल के प्रिंसिपल ने बेटे को कमरे में बुलाकर पीटा। इसके बाद राज विजेंद्र ने उसे गोली मार दी। कृपाशंकर ने पुलिस को शिकायत भी दी है।
ये 12वीं के छात्र हेमंत की तस्वीर है। जिसकी स्कूल में हत्या कर दी गई।
आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि आज दोपहर स्कूल से गोली चलने की आवाज आई। लोग जब स्कूल के अंदर पहुंचे तो पार्किंग के बगल में कमरे में खून से लथपथ एक युवक पड़ा था। गंभीर हालत में उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर ले गए।

घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी राजेश कुमार, डीसीपी प्रमोद कुमार, एडीसीपी नीतू कात्यायन, एसीपी विदुष सक्सेना और एसीपी क्राइम श्रुति श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक और क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची। घटना स्थल की जांच की गई।

DCP वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया- डायरेक्टर के स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी की DVR कब्जे में ली गई है। छात्र हेमंत सिंह ने इसी साल इंटर की परीक्षा दी थी। उसका रिजल्ट आना बाकी है। बताया जा रहा है कि कॉलेज के प्रिंसिपल राज विजेंद्र सिंह ने छात्र को बुलाया था।
 
 '