Today Breaking News

गाजीपुर में 3 करोड़ 98 लाख की लागत से लगी हाईमास्ट लाइटें

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत की सांसद निधि से गाजीपुर में करीब 3 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से हाईमास्ट लाइटें लगाई गई हैं। सांसद प्रतिनिधि डॉ. अवधेश बिंद ने इन लाइटों का लोकार्पण किया। उनके साथ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, सदर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष काशी चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल राय और नगर मंडल अध्यक्ष प्रीति गुप्ता मौजूद रहे।
हाईमास्ट लाइटें पांच प्रमुख स्थानों पर लगाई गई हैं। इनमें छावनी लाइन, भाजपा जिला कार्यालय तिराहा, बंशीबाजार, लंका चुंगी और सिंचाई विभाग चौराहा शामिल हैं। फीता काटकर और स्विच ऑन कर लाइटों का उद्घाटन किया गया।

इन लाइटों से चौक, तिराहा और चौराहा रोशन हो गया है। स्थानीय लोगों ने इस सुविधा पर खुशी जताई। कार्यक्रम में अभिनव सिंह, रंजीत कुमार, संजय बिंद, अजय कुशवाहा, अशोक मौर्य, रामेश्वर तिवारी और सुधीर मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
 
 '