गाजीपुर में वक्फ बिल के विरोध को लेकर हाईअलर्ट, पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ किया रूट मार्च
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किए जाने के विरोध को देखते हुए उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने भारी पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी जमानिया और प्रभारी निरीक्षक जमानिया भी मौजूद रहे।
पुलिस टीम के साथ एसपी ने जमानिया थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाले इलाकों, प्रमुख चौराहों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त की। इस दौरान आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
पुलिस अधिकारियों ने नवरात्रि पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही लोगों से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में फीडबैक भी लिया। एसपी ने अपने मातहत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।