Today Breaking News

गाजीपुर में शादी के दूसरे दिन बाइक हादसे में दूल्हे की मौत, मां गंभीर; नवविवाहिता अचेत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां अंतर्गत रेवतीपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक हफ्ते पहले सडक हादसे में घायल नवविवाहित युवक अनिल यादव (20) की शनिवार को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरा‌न मौत होगी। जबकि मां की हालत गंम्भीर बनी हुई है।

मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज छानबीन में जुट गई, मृतक के पिता गंगासागर ने बताया कि 18 अप्रैल को अनिल की शादी बलिया जिले में हुई थी। 19 अप्रैल को बारात वापस आने के तुरंत बाद उसका नवविवाहित पुत्र अपनी मां सरस्वती देवी के साथ कक्कन छुड़वाने गंगा तट जा रहा था।

पिता ने बताया कि बीच रास्ते में ही बाइक अनियंत्रित होकर बबुल के पेड़ से टकरा गई, जिसके कारण दोनों मां और बेटे गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। दुर्घटना के बाद दोनों को पहले गाजीपुर और फिर वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार को अनिल ने अंतिम सांस ली।

मृतक की तस्वीर।
नवविवाहिता गोल्डी अचेत अवस्था में है। ग्रामीणों ने बताया कि दुल्हन गोल्डी अपने पति का ठीक से चेहरा भी नहीं देख पाई। मेहंदी छुड़ाने की रस्म से पहले ही उसका मांग का सिंदूर उजड़ गया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक के पिता ने बताया कि वह खेती-बाड़ी करते हैं और दोनों बेटे उनके काम में हाथ बंटाते थे।
 
 '