Today Breaking News

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती से दुष्कर्म, विवाह का झांसा देने वाला गाजीपुर का युवक गया जेल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने भैंसहा मोड़ के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महेश चौहान गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। महेश ने इंस्टाग्राम के जरिए एक युवती को प्रेमजाल में फंसाया था।

उसने युवती को शादी का झांसा दिया। इसके बाद एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने शादी की बात की, तो आरोपी ने साफ मना कर दिया। पीड़िता ने मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में महेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली प्रभारी रविंद्र नाथ राय के मुताबिक, पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी। अब उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
 
 '