Today Breaking News

घर से नाराज होकर निकली लड़की, गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर मिली, GRP ने परिजनों को सौंपा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को एक लड़की मिली। पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना के निर्देशन में चल रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान यह घटना सामने आई।
प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बैठी करीब 20 वर्षीय लड़की काफी परेशान दिख रही थी। महिला आरक्षी ने उससे बात की। लड़की ने अपना नाम बताया। वह बलिया जिले के सुनील राजभर की बेटी है।

जीआरपी टीम ने सी-प्लान के जरिए लड़की के परिवार का फोन नंबर निकाला। परिजनों को सूचना दी गई। परिजन जीआरपी थाना गाजीपुर सिटी पहुंचे। पहचान की पुष्टि के बाद लड़की को उनके सुपुर्द कर दिया गया।

परिजनों ने बताया कि लड़की घर से नाराज होकर निकल गई थी। उन्होंने अपनी बेटी को सकुशल पाने पर जीआरपी थाना गाजीपुर सिटी पुलिस टीम की सराहना की।
 
 '