Today Breaking News

गाजीपुर में गंगा नदी में नहाते समय डूबी युवती, गहरे पानी में जाने से हदासा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के गहमर कोतवाली क्षेत्र के पथरा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। गंगा में स्नान करते समय 19 वर्षीय रजनी कुमारी डूब गई। रजनी अपनी छोटी बहन तान्या के साथ गंगा स्नान के लिए गई थी।
रजनी आसाराम की बेटी है और नवरात्रि का व्रत रख रही थी। स्नान के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चली गई और डूब गई। छोटी बहन तान्या ने जब अपनी बहन को पानी में नहीं देखा तो रोने लगी। वह तुरंत घर दौड़ी और परिवार को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से रजनी की तलाश जारी है। घटना से घर की महिलाओं और आसपास के लोगों में शोक का माहौल है। महिलाओ का रो-रोकर हाल बेहाल हैं।

गहमर कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
 
 '