Today Breaking News

गाजीपुर को 2 करोड़ की फिटनेस सौगात: गेल इंडिया ने बनाए 36 ओपन जिम, सांसद ने किया उद्घाटन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गेल इंडिया लिमिटेड अपनी सामाजिक दायित्व निधि (सीएसआर) के तहत 36 स्थानों पर ओपन जिम का निर्माण करवा रहा है। इस परियोजना की कुल लागत लगभग 2 करोड़ रुपये है।
राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने महराजगंज सनबीम स्कूल और धाना सागर पोखरे पर बने ओपन जिम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। उनकी पहल पर यह परियोजना शुरू की गई है।

सांसद ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार बच्चों के खेलकूद पर विशेष ध्यान दे रही है। खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे बड़ी संपत्ति है। कई जगहों पर हो चुकी स्थापना जिले में छावनी लाइन, हेतिमपुर, महाराजगंज, शिकारपुर, पिपरही, कठही, मुड़रभा समेत कई सार्वजनिक स्थानों पर ओपन जिम स्थापित किए जा रहे हैं। यह सुविधा खेल-कूद में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए विशेष रूप से लाभदायक होगी।

कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, सनबीम स्कूल के प्रबंधक केपी सिंह, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
 
 '