Ghazipur Weather Update: गाजीपुर में दिन में छाया अंधेरा, तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश, गेहूं की फसल खतरे में
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में आज दोपहर मौसम ने अचानक करवट बदली। दोपहर 12 बजे के आसपास तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई।
आसमान में छाए घने बादलों के कारण दिन में ही अंधेरा छा गया।
बारिश का यह दौर गाजीपुर शहर के साथ-साथ सैदपुर, सुहवल, जंगीपुर, दुल्लहपुर, कासिमाबाद, गहमर, भदौरा और जखनिया क्षेत्रों में भी देखा गया। तेज हवाओं ने बड़े-बड़े पेड़ों को झकझोर दिया। शुरू में हल्की बूंदाबांदी हुई, जो बाद में तेज बारिश में बदल गई।
बेमौसम बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल और पहले से काटी गई फसल दोनों को नुकसान का खतरा है। किसान अपनी फसलों को बचाने में जुटे हैं। इस मौसमी बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, तेज आंधी और बारिश के कारण सड़कों पर आवागमन प्रभावित रहा।