गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने शादियाबाद थाने का किया औचक निरीक्षण, चौकीदारों को बांटे साफा और टार्च
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बीती रात एक दर्जन थानाध्यक्षों के स्थानांतरण के बाद गुरुवार को शादियाबाद थाने का औचक निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा और भारी पुलिस बल उनके साथ मौजूद रहा।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने शादियाबाद थाना परिसर का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक और हवालात की जांच की। साथ ही महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार और अपराध रजिस्टर का भी निरीक्षण किया।
थाने में अभिलेखों का रखरखाव और साफ-सफाई अच्छी पाई गई। इसके लिए प्रभारी निरीक्षक, हेड मुहर्रिर और उनकी टीम को पुरस्कृत किया गया। एसपी ने थाना क्षेत्र के चौकीदारों को साफा और टॉर्च भी वितरित किए। निरीक्षण के दौरान थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। एसपी ने सभी मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।