Today Breaking News

गाजीपुर में पारा 40 डिग्री के करीब, अप्रैल माह में ही मई-जून जैसी गर्मी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में इस वर्ष अप्रैल माह में ही असामान्य गर्मी देखी जा रही है। तापमान का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। तीखी धूप और गर्म हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
लोग दोपहर में घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। बाहर निकलने पर चेहरे पर कपड़ा बांधकर और छाता लेकर चलना पड़ रहा है। लू के थपेड़ों से बचाव के लिए सड़कों पर आवाजाही काफी कम हो गई है। कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज के मौसम विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा के अनुसार, आने वाले दिनों में बूंदा-बांदी की संभावना है। अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। पूर्वी और पश्चिमी हवाएं 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी।

किसानों को सलाह दी गई है कि जो रबी फसलों की कटाई और मढ़ाई कर चुके हैं, वे अपने खेतों में गर्मी वाली गहरी जुताई करके खेत को खुला छोड़ दें।
 
 '