Today Breaking News

गाजीपुर की एथलीट शिल्पी यादव के किया कमाल, यूपी स्तरीय एथलेटिक्स में 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बरेली के रोहिलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित 28वीं उत्तर प्रदेश स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गाजीपुर की एथलीट शिल्पी यादव ने बड़ी सफलता हासिल की है। यूपी पुलिस की ओर से प्रतिभाग करते हुए उन्होंने 5 हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है।
शिल्पी ने इससे पहले ऑल इंडिया पुलिस प्रतियोगिता के क्रॉस कंट्री इवेंट में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था। जून में अमेरिका में होने वाली वर्ल्ड पुलिस प्रतियोगिता में भारत की तरफ से प्रतिभाग करेंगी।

शिल्पी की इस उपलब्धि पर एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है। इनमें संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, कार्यवाहक सचिव डॉ रुद्रपाल यादव, कोषाध्यक्ष दिवाकर यादव और उपाध्यक्ष प्रमिला शामिल हैं। शिल्पी के पूर्व कोच नागेंद्र यादव सहित अन्य खेल अधिकारियों ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
 
 '