Today Breaking News

गाजीपुर में आंगनबाड़ी भर्ती घोटाला, 14 फर्जी आय प्रमाण पत्र मिले, 10 लेखपाल सस्पेंड; 2 थानों में FIR दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती में बड़ा घोटाला इन दिनों चर्चा में है। जिले के भुड़कुड़ा और दुल्लहपुर थानों में फर्जी आय प्रमाण पत्र के मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है।
अधिकारियों के मुताबिक जांच में 14 अभ्यर्थियों के आय प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। इस मामले में जिलाधिकारी ने 10 लेखपालों को पूर्व में ही निलंबित कर दिया है। फर्जी दस्तावेजों के खुलासे के बाद कई नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है।

जिले में 290 पदों के लिए निकली भर्ती में 286 पदों पर नियुक्तियां की गई थीं। पहली शिकायत सैदपुर तहसील से मिली। इसके बाद जमानियां, बाराचवर, रेवतीपुर और सेवराई तहसील में भी नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आईं।

प्रशासन कर रहा जांच मामले की शुरुआत सीडीओ के पूर्व स्टेनो राधेश्याम की बेटी के फर्जी आय प्रमाण पत्र की शिकायत से हुई। जिला प्रशासन अब गोपनीय तरीके से सभी नियुक्तियों की जांच करा रहा है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर फर्जी दस्तावेज बनाने और इनका इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
 
 '