Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ किया रूट मार्च, शांति बनाए रखने की अपील की

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में रूट मार्च किया।
एसपी ने एमएएच इंटर कॉलेज से शुरू होकर लाल दरवाजा होते हुए थाना कोतवाली तक पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, पीएसी के जवान और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

डॉ. ईरज राजा ने बताया कि प्रशासन जुम्मे की नमाज को लेकर पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने रूट मार्च के दौरान सुरक्षा का फीडबैक भी लिया। एसपी ने सभी नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपसी सौहार्द कायम रखने की अपील की।
 
 '