Today Breaking News

गाजीपुर में रेलवे स्टेशन पर गेटमैन की मौत, परिजनों को हत्या की आशंका

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. औड़िहार रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक पर तैनात गेटमैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगलवार सुबह उसका सिर कटा शव रेलवे ट्रैक पर मिला। मृतक की पहचान महमूदपुर गांव निवासी अवनिलेश (39) के रूप में हुई है।
अवनिलेश अपने पिता अमरनाथ यादव की मृत्यु के बाद मृतक आश्रित कोटे से रेलवे में गेटमैन की नौकरी कर रहे थे। घटना की जानकारी सबसे पहले ग्रामीणों को मिली। उन्होंने देखा कि रेलवे ट्रैक पर एक सिर कटा धड़ पड़ा है और लगभग 50 मीटर की दूरी पर सिर मिला।

खानपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। कुछ लोग इसे हत्या बता रहे हैं, तो कुछ आत्महत्या का मामला मान रहे हैं।

औड़िहार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक दिलीप कुमार के अनुसार, अवनिलेश 7 अप्रैल की रात 12:01 से सुबह 8 बजे तक ड्यूटी करने के बाद रेस्ट पर थे।

मृतक के परिवार में पत्नी मनीषा और दो बच्चे अरमान (10) और आर्यन (8) हैं। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के छोटे भाई नीरज सहित पूरा परिवार शोक में डूबा है।
 
 '