Today Breaking News

गैस के दाम में वृद्धि पर काशी में विरोध-प्रदर्शन, सपा नेता ने सिलेंडर को कूड़ा गाड़ी में फेंका, आप ने गंगा में बहाया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. गैस के मूल्य में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी होने पर वाराणसी में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। एक तरफ सपा नेता ने सिलेंडर को कूड़ा गाड़ी में फेंककर विरोध जताया। वहीं सपा और आम आदमी पार्टी ने भैसासुर घाट पर गैस सिलेंडर को गंगा में विसर्जित किया और मां गंगा से पेट्रोलियम मंत्री को सद्बुद्धि देने की मांग किया।
सपा नेता ने कूड़ा गाड़ी में सिलेंडर रखकर विरोध जताया।
सपा नेता ने घर में रखे सिलेंडर कूड़ा गाड़ी में रखे
समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने घर में मौजूद दो सिलेंडर को नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में रख दिया और कर्मचारियों को सिलेंडर ले जाने को कहा। बोले- अब आम नागरिकों को महंगाई के बोझ तले इतना दबा दिया गया है कि गैस चूल्हा पर भोजन बनाना संभव नहीं रह गया है।

गैस के दाम में वृद्धि को लेकर विरोध जताते हुए पूर्व पार्षद ने बांह पर काली पट्टी बांधी। रविकांत ने कहा कि उज्ज्वला योजना में पहले गरीबों तक सिलेंडर बांटे गए। अब उन गरीबों से ही गैस दूर कर दिया। केंद्र सरकार ऐसे ही दाम बढ़ाती रही तो वो दिन दूर नहीं जब आम नागरिक लकड़ी, गोहरी पर खाना बनाने को मजबूर होगा।
सपा और आप कार्यकर्ताओं ने सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर विरोध जताया।
सपा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सिलेंडर लेकर गंगा नदी में पहुंचे। यहां सिलेंडर को हाथों में लेकर प्रदर्शन किया। बोले- इतना महंगा सिलेंडर रखने से क्या फायदा होगा। इसका कोई यूज नहीं है। इसके बाद सभी सिलेंडर को गंगा में फेंक दिया।

गृहिणी नीतू देवी ने कहा- हम चाहते हैं कि गैस का दाम घटा दिया जाए। गैस सिलेंडर भरवाने में 1200 रुपए तक खर्च हो रहे हैं। इधर एडमिशन सेशन चल रहा है। सरकार को ऐसे समय में दाम नहीं बढ़ाना चाहिए था। केंद्र सरकार से यही निवेदन है कि वो गैस मूल्य वृद्धि को वापस ले ले। ताकि हमारे घर का बजट बिगड़ने न पाए।

वाराणसी में उज्ज्वला योजना के तहत 2 लाख 49 हजार कनेक्शन बांटे जा चुके हैं। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को 300 रुपये की सब्सिडी देती है। साथ ही हर साल 12 एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती है। गैस के दामों में जो वृद्धि हुई है वह उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों पर भी लागू होगी।
 
 '