गाजीपुर में ड्रग्स तस्करी का आरोपी पकड़ा गया, जेल रवाना
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जमानिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी गैंगस्टर को धर दबोचा है। आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में वांछित था और लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।
रविवार को चौकी प्रभारी देवैथा उप-निरीक्षक अरुण पाण्डेय की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी अपराधी क्षेत्र में देखा गया है। इसके बाद पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए खरगशीपुर उर्फ नई बाजार के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अशोक कुमार पुत्र इद्रीश नट के रूप में हुई है। वह बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के तेहरा चौरस्ता का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है।
NDPS और गैंगस्टर एक्ट में फंसा है अशोक अशोक के खिलाफ जमानिया थाने में NDPS एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत तीन गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही बिहार के भोजपुर जिले में भी NDPS एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है। कुछ दिन पहले ही गाजीपुर पुलिस ने जिले के 29 फरार अपराधियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें अशोक का नाम भी शामिल था। इस गिरफ्तारी को जमानिया थाने और स्वाट टीम की संयुक्त सफलता बताया जा रहा है। पुलिस अन्य तस्करों और गैंग के सदस्यों की तलाश में जुटी है।