Today Breaking News

गाजीपुर में आंगनबाड़ी की भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा, 14 लेखपालों ने बनाए फर्जी आय और निवास प्रमाणपत्र

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आंगनबाड़ी भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। कई शिकायतों के बाद जांच में पता चला कि 14 अभ्यर्थियों ने फर्जी आय/निवास प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल की है।
इस मामले में सीडीओ के स्टेनो की बेटी भी शामिल है। जांच में सामने आया कि इन सभी अभ्यर्थियों ने बीपीएल श्रेणी में नौकरी पाने के लिए अपनी आय कम दिखाई।

मुख्य विकास अधिकारी संतोष वैश्य ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी 14 लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।

सीडीओ संतोष वैश्य ने बताया कि आंगनबाड़ी भर्ती में फर्जी आय और निवास प्रमाणपत्रों के इस्तेमाल की शिकायत मिली थी। जांच में यह मामला सामने आया। जिले में कुल 286 आंगनबाड़ी पदों पर नियुक्तियां की गई थीं। अब दोषी लेखपालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
 '