गाजीपुर में आंगनवाड़ी सहायिका पद पर दूसरी छात्रा की मार्कशीट से नौकरी पाने वाली महिला पर केस दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सुल्तानीपुर गांव में आंगनवाड़ी सहायिका पद पर नियुक्ति में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। शादियाबाद थाना क्षेत्र की संगीता देवी ने मऊ जनपद की एक छात्रा की हाई स्कूल और इंटर की मार्कशीट का दुरुपयोग कर नौकरी हासिल की।
जांच में पता चला कि जिस छात्रा की मार्कशीट का इस्तेमाल किया गया, उसे आर्थिक कारणों से कॉलेज ने अंकपत्र नहीं दिया था। एक प्राइवेट इंटर कॉलेज में बाबू पद पर कार्यरत व्यक्ति ने इस अंकपत्र का गलत इस्तेमाल कर संगीता देवी की नियुक्ति करवाई।
जखनियां बाल विकास पुष्टाहार परियोजना अधिकारी वीरू मणी ने मामले की जांच की। जांच में सच्चाई सामने आने के बाद भुड़कुड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। कोतवाल शैलेश मिश्रा के अनुसार, संगीता देवी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3) और 340(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीडीपीओ वीरू मणी ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कानूनी कार्रवाई की गई है। इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी।