Today Breaking News

गाजीपुर में पूर्व एसपी समेत 18 पुलिसकर्मियों पर केस की FR खारिज, अवैध वसूली का मामला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नंदगंज थाने में एक महत्वपूर्ण मामले में नया मोड़ आया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वप्न आनंद ने चंदौली के पूर्व एसपी अमित कुमार समेत 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज मामले में पुलिस की फाइनल रिपोर्ट को खारिज कर दिया है।
मामला चंदौली में कांस्टेबल रहे अनिल सिंह ने चंदौली जनपद में 12 लाख रुपए प्रति माह की अवैध वसूली का खुलासा किया था। इस खुलासे के बाद उनका ससुराल से अपहरण किया गया। उनकी बेटी की 112 पर की गई कॉल ने उनकी जान बचाई। हालांकि, पुलिस ने उन्हें गो वध समेत कई मामलों में जेल भेज दिया।

जेल से बाहर आने के बाद अनिल के प्रार्थना पत्र पर 29 नवंबर 2024 को कोर्ट ने आदेश दिया और नंदगंज थाने में एसपी समेत 18 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने उसी दिन फाइनल रिपोर्ट तैयार कर 2 दिसंबर को कोर्ट में दाखिल कर दी। अनिल सिंह ने इस रिपोर्ट के खिलाफ कोर्ट में आवेदन दिया।

शनिवार को सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने विवेचना रिपोर्ट खारिज कर नंदगंज थानाध्यक्ष को मामले की पुनः जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कार्रवाई के लिए आदेश की प्रति मुख्य सचिव और डीजीपी को भी भेजी है।
 
 '