Today Breaking News

बुआ की बेटी से प्यार, साथ जीने-मरने की कसमें खाईं...पैसे और जेवर लेकर भागी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बरेली. काजल (बदला हुआ नाम) और मैं एक दूसरे को पसंद करते थे। साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। तय किया कि किसी लड़के से शादी नहीं करेंगे। 4 साल तक साथ रहे लेकिन काजल ने मेरे साथ धोखा किया।
मां-बाप के इलाज के नाम पर थोड़े-थोड़े करके लाखों रुपए ले लिए। मांगने पर गाली गलौज की। मेरे 2 मोबाइल, 2 सोने की अंगूठी, दो जोड़ी सोने के कुंडल और सभी जरूरी कागज लेकर अपने घर भाग गई। मुझे न्याय चाहिए।

ये कहना है बरेली की रीना (बदला हुआ नाम) का, जिसके अपनी बुआ की बेटी से समलैंगिक संबंध थे। आज एसएसपी ऑफिस में शिकायत करने पहुंची। रोते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

अब पढ़िए पूरा मामला...
रीना ने बताया- मैं दिल्ली में रहती हूं। काजल मेरी बुआ की लड़की है। 4 साल पहले काम की तलाश में दिल्ली आई। उसने बताया था कि घर की हालत ठीक नहीं है। मां-बाप की तबीयत ठीक नहीं रहती है। मैंने उसे अपने साथ किराए के कमरे में रख लिया। इस दौरान हम दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। बहुत जल्द दोनों एक दूसरे को चाहने लगे। दोनों ने जिंदगी साथ बीतने की कसमें भी खाई थी।
काजल ने पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।
रीना ने बताया- कुछ दिनों के बाद काजल के बिहेवियर में बदलाव आने लगा। वह पैरेंट्स के इलाज के नाम पर मुझसे रुपए मांगने लगी। रिश्तेदारी की वजह से मैंने उसकी बातों पर सीरियसली ले लिया। वह जब भी पैसे मांगती थी उसे दे दिया करती थी। धीरे-धीरे 4 साल में उसने 3 लाख रुपए ले लिए। उसने थोड़े दिन बाद पैसे लौटने की बात कही थी लेकिन नहीं लौटाया।

शिकायत करने पर मारपीट कर भगाया
एक दिन मैं किसी काम से घर से बाहर गई थी। काजल ने घर में रखी ज्वैलरी और मेरे जरूरी कागजात चोरी कर लिए और अपने घर चली गई। मैंने जब उससे पैसे और अपने सामान मांगे तो गाली-गलौज करने लगी।
ये काजल की तस्वीर है। जिसकी बुआ की लड़की ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
अब वो मेरा फोन भी नहीं उठाती है। उसके घर जाकर उसके परिजनों से शिकायत की तो उसके भाई ने जान से मारने की धमकी दी। मारपीट कर भगा दिया। काजल ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर कहा- मेरा पीछा नहीं छोड़ा तो तेजाब से हमला करा दूंगी। जान से हाथ धो बैठेगी।

शनिवार दोपहर को रीना बरेली में एसएसपी से मिलने पहुंची। हालांकि एसएसपी किसी काम से बाहर गए थे, इस वजह से उसकी मुलाकात नहीं हो पाई। एसएसपी से मुलाकात न होने पर रीना रोने लगी। उसे रोता देख पुलिसकर्मियों की भीड़ लग गई। रीना ने उन्हें अपनी आपबीती बताई। कार्रवाई की मांग की। पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद वह वापस लौटी।
 
 '