Today Breaking News

गाजीपुर में पूर्व विधायक सुभाष पासी की बहू का पंखे से लटका मिला शव, पति से हुआ था विवाद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर में पूर्व विधायक सुभाष पासी के भाई और पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोती पासी की बहू पूनम ने शनिवार शाम को घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूनम की उम्र 22 वर्ष थी। घटना नंदगंज थाना क्षेत्र के डिहियां गांव में हुई। मोती पासी के अनुसार, घटना के समय वह अपने 11 महीने के पोते वेद को घर के बाहर संभाल रहे थे।
उनके बेटे विनीत पासी भी घर से बाहर गए हुए थे। पूनम अपने कमरे में थीं। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी जब पूनम ने कोई जवाब नहीं दिया, तो जाकर देखा गया। पूनम कमरे में सीलिंग फैन से साड़ी बांधकर फांसी पर लटकी हुई मिलीं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के पिता जयनारायण पासी को घटना की जानकारी दी गई। वे मरदह थाना क्षेत्र के सेक्ठा गांव के रहने वाले हैं। पूनम के भाई दिनेश के साथ पहुंचे परिजनों ने ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है।

नंदगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच आपसी कलह को घटना का कारण माना जा रहा है।
 
 '