Today Breaking News

गाजीपुर खाद्य विभाग ने 8 दुकानों से लिए खाद्य नमूने, 2240 रुपए का सिंघाड़ा का आटा सीज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में चैत्र नवरात्र पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों पर बड़ी कार्रवाई की है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और जिलाधिकारी के आदेश पर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन कुमार मिश्र और वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाबचंद गुप्त ने किया। टीम ने जिले के विभिन्न इलाकों से कुल 8 नमूने एकत्र किए। साथ ही राधे राधे ब्रांड के 56 पैकेट सिंघाड़ा आटा भी सीज किया। इसकी कीमत करीब 2240 रुपये है।
नमूने सिरगिथा बाजार, महुलिया, भितरी, रामपुर मांझा, नखास तेलपुरा और अतरौली से लिए गए। इनमें सिंघाड़ा आटा, सेंधा नमक, पनीर, साबूदाना और हिमालय पिंक साल्ट शामिल हैं। सभी नमूनों को जांच के लिए उत्तर प्रदेश की खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. तूलिका शर्मा, राजीव कुमार सिंह, विरेंद्र यादव, पंकज कुमार कन्नौजिया और अरविंद प्रजापति की टीम ने यह कार्रवाई की। जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 
 '