Today Breaking News

श्रीनगर से लखनऊ लौटने का फ्लाइट का किराया 25 हजार पार, 18 हजार पर्यटक फंसे, ट्रेनों में सीटें फुल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद वहां फंसे पर्यटकों के लिए लखनऊ लौटना आसान नहीं रह गया है। एक ओर हवाई टिकट बेहद महंगे हो गए हैं, तो दूसरी तरफ ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। इस स्थिति में हजारों पर्यटकों की वापसी में मुश्किल बढ़ गई हैं।
श्रीनगर से लखनऊ के लिए गुरुवार को इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-2197 का टिकट 18349 रुपए में बिका। इससे पहले मंगलवार को यह कीमत 25000 रुपए तक पहुंच गई थी। इंडिगो और एयर इंडिया की उड़ानों के टिकट क्रमश: 25874 और 25480 रुपए तक रहे। हालांकि बुधवार को इनमें कुछ राहत देखने को मिली और कीमतों में 7-8 हजार रुपए की गिरावट आई।

अवध क्षेत्र से गए पर्यटकों ने कश्मीर से वापसी की तैयारी शुरू कर दी है। अनुमान है कि इस समय जम्मू-कश्मीर में करीब 18000 पर्यटक फंसे हुए हैं, जिन्हें वापस लखनऊ आना है।रेल से लौटने की कोशिश करने वालों को भी निराशा मिल रही है, क्योंकि लखनऊ आने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 165 से ऊपर पहुंच चुकी है।

गुरुवार को श्रीनगर से लखनऊ के टिकट के दाम

श्रीनगर-लखनऊ 18,349 रुपए (उड़ान 6ई-2197)

शुक्रवार की फ्लाइट के टिकट के दाम
6ई-2305: 14264 रुपए
6ई-2356: 16,891 रुपए
लखनऊ से श्रीनगर (सीधी उड़ान): 7991 रुपए (उड़ान 6ई-6945)
कनेक्टिंग उड़ानों के टिकट: 11725 रुपए तक।
 
 '