Today Breaking News

गाजीपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण रही नमाज, प्रशासन अलर्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बिल पास होने के बाद जुमे की पहली नमाज शांतिपूर्ण रही। शहर की सभी मस्जिदों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
डीएम और एसपी ने कोतवाली से पूरे जिले की गतिविधियों पर नजर रखी। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सभी मस्जिदों में पुलिस बल तैनात किया गया। दिलदारनगर, मोहम्मदाबाद, कासिमाबाद, जमानिया और सैदपुर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई।

सैदपुर नगर की रौजा मस्जिद में क्षेत्र की सबसे बड़ी नमाज होती है। यहां सैकड़ों लोग एकत्र होते हैं। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में प्रशासन विशेष सतर्क रहा। नमाज से पहले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधाकर रामेश्वर, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार और सैदपुर कोतवाल योगेंद्र सिंह मौजूद रहे।
दो सब इंस्पेक्टर और एक दर्जन पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए। रौजा मस्जिद में नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। नमाजियों के लौटने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। वक्फ संशोधन बिल को लेकर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।
 
 '