Today Breaking News

गाजीपुर अफीम फैक्ट्री में अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू, बुकलेट का विमोचन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सरकारी अफीम एवं क्षारीय फैक्ट्री (जिओएएफ) में 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा सप्ताह का आगाज हुआ। फैक्ट्री के फायर स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में महाप्रबंधक दौलत कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत में महाप्रबंधक ने शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अग्निशमन सेवा से जुड़ी बुकलेट, पैम्फलेट और बैनर का विमोचन भी किया। इस दौरान उन्होंने वन विभाग और सीआईएसएफ की फायर विंग के कार्यों की सराहना की।
अग्निशमन शाखा के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा ने मंच का संचालन किया। उन्होंने एक सप्ताह तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।

इस दौरान कार्यक्रम में सहायक समादेष्टा संजीव कुमार चौहान और निरीक्षक (कार्य) राजेश कुमार सिंह मौजूद रहे। अग्निशमन शाखा और सुरक्षा शाखा के कर्मी, संयंत्र के अधिकारी और कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने अग्निशमन सेवा सप्ताह के महत्व पर प्रकाश डाला।
 
 '