अफीम फैक्ट्री गाजीपुर में अग्निशमन सेवा सप्ताह, CISF ने किया आग से बचाव का प्रदर्शन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर अफीम फैक्ट्री में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा आयोजित अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन किया गया। समापन समारोह में एसपी डॉ. ईरज राजा और अफीम फैक्ट्री के महाप्रबंधक दौलत कुमार (IRS) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन शाखा के सदस्यों ने आग से जुड़ी दुर्घटनाओं से बचाव के विभिन्न तरीकों का प्रदर्शन किया। अग्निशमन शाखा प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने समापन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।समारोह में सहायक समादेष्टा संजीव कुमार चौहान, गाजीपुर सदर कोतवाली के दीनदयाल पांडेय और निरीक्षक राजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।