Today Breaking News

बनारस के मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा के ब्लड बैंक में लगी आग, रिकार्ड की अलमारियां जलकर खाक

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में मंडलीय चिकित्सालय के कबीरचौरा अस्पताल के ब्लड बैंक में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने पर अफरा तफरी मच गयी। साढ़े 6 बजे लगी आग के बाद सूचना पर पहुंची दो गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है। एसआईसी डॉ एसपी सिंह और कबीरचौरा अस्पताल के ब्लड बैंक के सीनियर फार्मासिस्ट जितेंद्र पटेल मौके पर कर्मचारियों के साथ मौजूद हैं।
स्टोर रूम में लगी थी आग
मौके पर पहुंचे कबीरचौरा अस्पताल के एसआईसी डॉ एसपी सिंह ने बताया - ब्लड बैंक के रिकार्ड रूम में शार्ट सर्किट से आग लगी है। दमकल की दो गाड़ियां आग पर काबू पा रही हैं। आग स्टोर रूम में लगी है। जिसमें सामान और रिकार्ड रखा जाता है। आग पर काबू पा लिया गया है। उसमें हमारे कर्मचारी बैठते हैं। साथ ही कुछ अलमारियां रखी हैं। जिसमें रिकार्ड फाइल रखी जाती है। हम आकलन कर रहे हैं कि और कहां नुकसान हुआ है।

कमरे में लगी थी आग, दो फायर टेंडर ने बुझाई
मौके पर पहुंचे फायर ऑफिसर सेकेंड ऋषभ दुबे ने बताया - चेतगंज फायर कंट्रोल रूम पर 6 बजकर 43 मिनट पर आग की सूचना मिली थी। इसपर चेतगंज फायर स्टेशन से एक फायर टेंडर और उसकी मदद के लिए कोतवाली फायर स्टेशन एक फायर टेंडर मौके पर पहुंचा। यहां एक स्टोर में आग लगी थी। जिसे अग्निशमन के कर्मियों ने 45 मिनट में बुझा लिया है। इसमें 8 जवान और चार हेडकांस्टेबल ने मदद की है।

जानिए कितनी मशीने और कितने यूनिट ब्लड कर सकता है ब्लड बैंक प्रिजर्व
अस्पतालों में खून के लिए अक्सर मरीजों के परिजनों को परेशान होना पड़ता है। मरीज के तीमारदार खून के दलालों के चक्कर में पड़ जाते हैं। साल 1997 से कबीरचौरा अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक मरीजों के तीमारदारों की मदद में जुटा है। साल 2023-24 में अब तक 7 हजार 220 यूनिट ब्लड उपलब्ध करा चुका है।

35 मशीनें, 27 कर्मचारी कार्यरत
कबीरचौरा ब्लड बैंक पर सरकारी, संविदा और आउटसोर्सिंग से मिलकर करीब 27 कर्मी काम कर रहे हैं। जो ब्लड बैंक के अलग-अलग सेगमेंट में काम करते हैं। इसके आलावा इस पूरे बैंक में 35 मशीनीं हैं जिसमें कई मशीनें ब्लड को प्रिजर्व रखने के लिए है। इसके अलावा एसडीपी मशीन और कई साड़ी अलग अलग टेस्टिंग मशीन है।

600 यूनिट ब्लड कर सकते हैं प्रिजर्व
ब्लड बैंक के फार्मासिस्ट जितेंद्र पटेल ने बताया- वाराणसी के कबीरचौरा सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में 600 यूनिट ब्लड, 600 यूनिट प्लाज्मा और 60 यूनिट प्लेटलेट्स प्रिजर्व किया जा सकता है। इसके लिए हमारे पास पर्याप्त मात्रा में फ्रीजर हैं।

 
 '