Today Breaking News

गाजीपुर में किसानों की गेहूं की फसल जली, फायर ब्रिगेड ने बचाई अन्य खेतों की फसल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर क्षेत्र के उसिया गांव में दोपहर करीब 12:00 बजे अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई। इस हादसे में दो किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। नन्हू यादव का एक बीघा काटा हुआ और बंधा हुआ गेहूं जल गया।
वहीं भागमनि पत्नी वशिष्ठ सिंह का एक बीघा दवरी किया हुआ गेहूं का अनाज और भूसा भी आग की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही डायल 112 और लेखपाल जीतलाल मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।


फायर ब्रिगेड की समय पर कार्रवाई से आसपास के खेतों में लगी फसलें बच गईं। लेखपाल जीतलाल ने घटना का जायजा लेकर रिपोर्ट तहसील के अधिकारियों को सौंप दी है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
 
 '