Today Breaking News

गाजीपुर में बिजली विभाग के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, आत्मदाह की कोशिश, अवर अभियंता पर भ्रष्टाचार का आरोप

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जंगीपुर नगर पंचायत में बिजली विभाग के अवर अभियंता महबूब अली के खिलाफ सोमवार को जोरदार प्रदर्शन हुआ। पूर्व चेयरमैन लालजी गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने उपखंड कार्यालय पर चार घंटे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अवर अभियंता गरीब किसानों और झोपड़ी में रहने वालों का शोषण कर रहे हैं।
फर्जी बिल, बाईपास कनेक्शन और अवैध वसूली की शिकायतें सामने आई हैं। क्षेत्र में अवैध ट्रांसफॉर्मर और कनेक्शन की समस्या भी बताई गई। प्रदर्शन के दौरान स्थिति तब गंभीर हो गई जब दो प्रदर्शनकारियों ने अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया।

इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम मनोज पाठक, सीओ शेखर सेंगर और अधिशासी अभियंता शुभेंदु शाह मौके पर पहुंचे। लालजी गुप्ता ने अधिशासी अभियंता को पत्रक सौंपकर अवर अभियंता को तत्काल हटाने की मांग की।

अधिशासी अभियंता शुभेंदु शाह ने आश्वासन दिया कि दो टीमों का गठन कर 15 दिनों में जांच पूरी की जाएगी। प्रदर्शन में राम जी वर्मा, नंदलाल कश्यप, अभिनव जयसवाल समेत कई प्रमुख लोग शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
 
 '