Today Breaking News

गाजीपुर में किसान फसल कटाई में व्यस्त, गेहूं खरीद केंद्र पर दूसरे दिन भी नहीं पहुंचे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जंगीपुर कृषि मंडी में नए खुले राजकीय गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों का आना-जाना कम है। 2 अप्रैल को शुरू हुए इस केंद्र पर अब तक मात्र 36 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है।

सेंटर इंचार्ज ऋषि सिंह के मुताबिक किसान इस समय गेहूं की कटाई में व्यस्त हैं। सरकार ने इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2,425 रुपये प्रति क्विंटल रखा है। किसानों को पल्लेदारी के लिए 20 रुपए अतिरिक्त मिल रहे हैं। यह राशि 24 घंटे के भीतर उनके खाते में भेजी जा रही है।

सरकार बिचौलियों से किसानों को मुक्त कराने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। कृषि मंडी सचिव राजेश यादव ने बताया कि केंद्र पर सभी जरूरी सुविधाएं दी गई हैं।

इनमें पेयजल, छाया और गेहूं की सफाई के लिए चलनी व पंखे शामिल हैं। गेहूं की तौल इलेक्ट्रॉनिक मशीन से हो रही है। खेतों में फसल तैयार है, लेकिन कटाई पूरी न होने के कारण किसान अभी बिक्री के लिए नहीं आ रहे हैं।

 
 '