Today Breaking News

गाजीपुर में किसान की बांस से पीटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के डेहमा गांव में एक किसान की हत्या से सनसनी फैल गई। जयप्रकाश गौड़ उर्फ उतील (50) का शव उनके अहाते में मिट्टी के बने कमरे में मिला। मृतक के सिर पर बांस से वार किया गया था।
जयप्रकाश रात को अपने घर से कुछ दूर अहाते में सो रहे थे। सुबह देर तक नहीं उठने पर परिवार के सदस्य उन्हें जगाने पहुंचे। वहां उन्हें मृत अवस्था में पाया गया। उनके सिर पर गंभीर चोट थी और खून बह रहा था। घटनास्थल पर खून से सना बांस भी मिला।

परिवार के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
जयप्रकाश गौड़ उर्फ उतील (फाइल फोटो)
मृतक के परिवार में पत्नी, तीन पुत्रियां और एक पुत्र हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ चोब सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
 
 '