गाजीपुर में गोमती नदी में डूबे बच्चों के परिवारों को मिली मदद, MLC ने दिए 4-4 लाख रुपए
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर तेतारपुर में गोमती नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत के बाद एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने गुरुवार को पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने प्रत्येक परिवार को चार लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की।
एमएलसी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बच्चों की क्षति की भरपाई तो नहीं की जा सकती, लेकिन सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने परिवारों को हर समय साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष से तत्काल सहायता दी जाए। साथ ही सभी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। जल निगम-ग्रामीण के अधिशासी अभियंता, बेसिक शिक्षा अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, तेतारपुर के ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव भी उपस्थित रहे।