गाजीपुर में फर्जी आय प्रमाण पत्र घोटाला, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जखनियां तहसील में बड़ा घोटाला सामने आया है। तहसील में सैकड़ों की संख्या में फर्जी आय प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। मामला आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती में गड़बड़ी की शिकायतों से उजागर हुआ।
कई अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि आय प्रमाण पत्रों में हेरफेर कर धनी लोगों को गरीब दिखाया गया। इससे वास्तविक पात्र उम्मीदवार चयन से वंचित रह गए। शिकायतें जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक पहुंचीं।
जांच में पता चला कि 2021 के बाद स्थानांतरित लेखपालों के आईडी और पासवर्ड का दुरुपयोग किया गया। वीआरसी सेंटर में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर कन्हैया ने स्थानांतरित लेखपाल कैलाश सिंह की आईडी से सैकड़ों फर्जी प्रमाण पत्र जारी किए।
एक गंभीर खुलासा यह भी हुआ कि लेखपाल और अधिकारी अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दूसरों के साथ साझा करते हैं। इसी का फायदा उठाकर प्रमाण पत्रों का अवैध कारोबार चल रहा था।
एसडीएम रवीश गुप्ता ने तहसीलदार देवेंद्र यादव को जांच सौंपी है। जुलाई 2021 के बाद जारी सभी प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है। कुछ लेखपालों का राजस्व निरीक्षक बनने के बाद भी उनके पुराने आईडी का इस्तेमाल जारी रहा। एसडीएम ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।