Today Breaking News

देर रात आकाश से अचानक आई धमाके की आवाज, फाइटर जेट को लेकर चर्चा तेज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, झांसी. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरा देश पाकिस्तान पर कार्रवाई के इंतजाम में है। इसी बीच शुक्रवार रात लगभग 9 बजे से 10 बजे के बीच उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में लोगों को तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके की यह आवाज किसी बम की तरह थी। इस आवाज को सुनकर बहुत सारे लोग उत्सुकता में घर की छतों पर चढ़ गए और घटना की वजह जानने की कोशिश में लग गए। पुलिस अधिकारियों ने सभी थानों को अलर्ट जारी करते हुए इनपुट जुटाने को कहा।
इसके साथ ही पब्लिक से मिली जानकारी को सेना के साथ साझा करते हुए धमाके की वजह का पता लगाने की कवायद शुरू हुई। सूत्रों के अनुसार अभी तक की जानकारी में यह सामने आया है कि यह तेज धमाके की आवाज बबीना सैन्य क्षेत्र में सुपरसोनिक जेट के उड़ान भरने के कारण आई थी। पुलिस या सेना से जुड़े किसी आधिकारिक व्यक्ति ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

फाइटर प्लेन की जोरदार आवाज
धमाके की तेज आवाज के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई और फेसबुक, वॉट्सऐप समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग अपने अनुभव शेयर करने लगे। फेसबुक पर दीपक ने लिखा कि झांसी शहर में अभी-अभी बहुत तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, लेकिन कोई बता नहीं रहा कि कहां धमाका हुआ।

एक वॉट्सऐप ग्रुप में डॉ. सत्यवीर ने लिखा कि झांसी शहर में अभी-अभी एक जबर्दस्त झटका महसूस किया गया है, जैसे कोई तेज भूकंप आया हो और साथ ही आसमान में से गर्जना करते हुए जहाज (फाइटर प्लेन) की आवाज भी आई है।

झांसी पुलिस जांच में जुटी
सोशल मीडिया पर और लोगों के बीच से आ रही प्रतिक्रियाओं के बाद झांसी पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और इनपुट जुटाने में लग गई। इस मामले में कैंट से सटे थानों को सेना से इनपुट साझा करने को कहा गया है। झांसी के एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी धमाकों के बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिली है। जानकारी जुटाई जा रही है।
 
 '