Today Breaking News

गाजीपुर में गेहूं की क्रॉप कटिंग प्रयोग में 10x10x10 मीटर क्षेत्रफल में 22.72 किलो उपज मिली

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार करने के लिए क्रॉप कटिंग प्रयोग किया गया। यह प्रयोग ओलावृष्टि, भारी वर्षा और अन्य नुकसान से फसलों की बीमा राशि निर्धारित करने में मदद करता है।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विकास खंड सदर गाजीपुर के ग्राम अकरमपुर उर्फ बंजारीपुर में किसान केदार यादव के खेत पर गेहूं की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उप कृषि निदेशक, तहसीलदार सदर, अपर सांख्यिकी अधिकारी, नायब तहसीलदार, कानूनगो, जिला समन्वयक फसल बीमा और ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

प्रयोग में 10x10x10 मीटर क्षेत्रफल का चयन किया गया। चयनित क्षेत्र से 22.72 किलोग्राम उपज प्राप्त हुई। इस क्रॉप कटिंग के परिणाम के आधार पर बीमा कंपनी किसानों को प्रतिपूर्ति प्रदान करेगी। जिलाधिकारी ने किसानों को संचारी रोगों से बचाव के तरीके बताए। कृषि विभाग ने 50 प्रतिशत अनुदान पर संकर बाजरे का बीज वितरण किया। श्रीअन्न की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को अनुदान पर बाजरे का बीज उपलब्ध करा रही है।
 
 '