आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग पर ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर, 6 घायल, 2 को किया रेफर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग पर रामनवल कॉलेज के सामने ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। घटना के समय सहजाद खलीशा अपनी टीम के साथ ई-रिक्शा से घर लौट रहा था।
स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस पायलट मनजीत और एमटी चंद्रेश कुमार मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
घायलों में नवपुरा थाना जहानागंज के सहजाद (35 वर्ष), सीधारी के दीपक (35 वर्ष), भदुली के शिव कुमार (30 वर्ष) और ग्राम पलहना थाना लालगंज के ललन (45 वर्ष) शामिल हैं। चिकित्सकों ने सहजाद और ललन की स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य घायलों का इलाज रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।