Today Breaking News

गाजीपुर में खेलकूद प्रतियोगिता में दिखा युवाओं का जोश, विजेता को मिली साइकिल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सेवराई के अवकल गांव में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में जनपद स्तरीय दौड़ का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि गुलाब राजभर और बृहस्पति यादव ने फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की।
200 मीटर दौड़ में मोहित प्रसाद ने पहला स्थान हासिल किया। अखिलेश यादव दूसरे और अजय यादव तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में छोटू निषाद प्रथम, सिकंदर कुमार बिंद द्वितीय और किशन राजभर तृतीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता की सबसे लंबी दौड़ 2 किलोमीटर में मऊ जनपद के सुनील राजभर ने बाजी मारी। उन्हें टॉपर घोषित किया गया और पुरस्कार स्वरूप साइकिल भेंट की गई।

मुख्य अतिथि गुलाब राजभर ने कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में मदद करते हैं। आयोजक बृहस्पति यादव ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और संसाधन मिलें तो वे देश-प्रदेश स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं।

प्रतियोगिता में अमन राजभर और पवन राजभर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बहादुर राजभर, कैलाश राजभर, बनारसी, मोती यादव, राजू राम, कृष्णा यादव, चन्दन यादव, पवन कुशवाहा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 
 '