गाजीपुर में 8 साल बाद हटाया गया अतिक्रमण, JCB के साथ पहुंची पुलिस फोर्स
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में स्वास्थ्य विभाग और ग्राम सभा की जमीन से अतिक्रमण हटा दिया गया है। मुहम्मदपुर गांव में समाजसेवी विद्यानिवास उपाध्याय और उनके साथियों के आमरण अनशन के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की।
तहसीलदार रामनारायण वर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। अनशनकारियों से वार्ता विफल होने के बाद उन्होंने जेसीबी और अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया। सियाराम, हरिराम समेत कई लोगों द्वारा बनाई गई आधा दर्जन झोपड़ियां और कच्चे मकान हटाए गए।
अतिक्रमणकारियों ने विरोध में अपनी झोपड़ियों में आग लगा दी। हालांकि, प्रशासन ने समय रहते आग बुझा दी। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले जाया गया। अतिक्रमण हटने के बाद जमीन की नापी और सीमांकन कर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी गई।
विद्यानिवास के अनुसार, पिछले आठ वर्षों से गांव के कुछ लोगों ने इस जमीन पर कब्जा कर रखा था। 2023 में तहसीलदार कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने और जुर्माना लगाने का आदेश दिया था। लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण आदेश का पालन नहीं हुआ।
तहसीलदार ने बताया कि चार लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को पूरी तरह हटा दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई के बाद तहसीलदार ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया।