Today Breaking News

गाजीपुर में अतिक्रमण से जाम की विकराल स्थिति, सड़कों पर अवैध कब्जे से आवागमन बाधित, प्रशासन मौन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद नगर में अतिक्रमण की समस्या गंभीर रूप धारण कर चुकी है। तहसील मुख्यालय से गुजरने वाली गाजीपुर-चितबड़ागांव मुख्य सड़क पर व्यापक अतिक्रमण देखने को मिल रहा है। दीवानी न्यायालय से तहसील तिराहा, नगर पालिका गेट होते हुए केशरी मोड़ तक सड़क की पटरियां अवैध कब्जे में हैं।

नगर पालिका गेट के पास फल विक्रेता सड़क पर ठेले लगाते हैं। दुकानदार सड़कों पर स्टैंडी रखते हैं। ग्राहकों की बाइकें भी इसी क्षेत्र में खड़ी रहती हैं। तहसील गोलंबर से यूसुफपुर बाजार मार्ग पर बक्सा दुकानदारों ने पटरियों पर कब्जा कर रखा है। बिट्ठल चौराहा और यूसूफपुर मशीनरी रोड पर दुकानदारों ने सामान और बोर्ड रखकर सड़क को संकरा बना दिया है।

तहसीलदार बंगला से ब्लाक परिसर तक दोनों पटरियां दुकानदारों के कब्जे में हैं। प्रदेश सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद स्थानीय प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। एक पखवारा पहले हटाए गए अवैध बस स्टैंड पर भी अतिक्रमण फिर से हो गया है।

समाधान की मांग

अधिकारियों की उदासीनता से अतिक्रमणकारियों का हौसला बढ़ा हुआ है। नगरवासियों ने जिलाधिकारी से इस समस्या के समाधान की मांग की है। आम नागरिकों को रोजाना जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।
 
 '