Today Breaking News

पुलिस की धर-पकड़ में बदमाशों से मुठभेड़, दो घायल, सर्राफा व्यवसायी से लूट में थे शामिल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के बड़ागांव थाने के अहरक इलाके में अल सुबह पुलिस, SOG और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। अहरक में किसी घटना को अंजाम देने आ रहे बदमाशों की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस और एसओजी टीम ने भी फायरिंग की जिसमें दो बदमाश घायल हुए हैं।
घटना पर डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार, एडीसीपी गोमती सहित आला अधिकारी मौजूद हैं। वहीं घायल बदमाशों को अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों की पहचान गोलू यादव और विकास यादव के रूप में हुई है।

बदमाशों के आने की सूचना पर अलर्ट थी पुलिस
इस संबंध में डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार ने बताया- बड़ागांव थानाक्षेत्र में 9 मार्च को सर्राफा व्यवसायी पिता-पुत्र को गोली मारकर अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा और बड़ागांव पुलिस लगातार अपराधियों की धर-पकड़ में लगी हुई थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि कुछ बदमाश अहरक गांव में बड़ी वारदात करने की फिराक में आने वाले हैं।

बैरकेडिंग लगाकर शुरू हुई चेकिंग
डीसीपी ने बताया- इसपर बैरकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान सातो महुआ की तरफ से एक बाइक पर सवार दो वयक्ति आते हुए दिखाई दिए। जिन्हे रुकें का इशारा किया गया पर वो बाइक घुमाकर भागने लगे। इसपर उन्हें रुकने को कहा गया तो। पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फ़ायरिंगकार दी।

जवाबी फायरिंग में घायल हुए दोनों
डीसीपी ने बताया- पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की जिसमे दो बदमाश घायल हुए हैं। इनमे एक का नाम गोलू यादव और दूसरे का विकास यादव है। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया है। इस दौरान उनके पास से तमंचा भी बरामद हुआ है।

सर्राफा व्यवसायी के साथ लूट में थे शामिल
डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया- गोलू और विकास और एक अन्य साथी के साथ 9 मार्च को अहरक में हुई सर्राफा व्यवसायी के साथ लूट में शामिल थे। 9 मार्च को बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक पश्चिमपुर ग्राम सभा में सर्राफा व्यवसायी विकास (24) की दुकान पर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश पहुंच थे। इस दौरान बदमाशों ने विकास और उनके पिता सियाराम (43) को गोली मार दी थी। जिसके बाद 22 हजार कैश और चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे।
 
 '