पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25-25 हजार के 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।
घटना 4 अप्रैल 2025 की रात करीब 2:20 बजे की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। सरहरा पुलिया के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने नरेश और कोमल नाम के दो अंतरप्रांतीय बदमाशों को पकड़ा। नरेश के पैर में गोली लगी, जिसका इलाज चल रहा है।
दोनों अपराधी बदायूं जिले के रहने वाले हैं। नरेश भोजपुर नरायनपुर का और कोमल धनपुरा का निवासी है। दोनों सर्राफा दुकानों में चोरी करने के मामले में वांछित थे। पुलिस ने अपराधियों के पास से 797 ग्राम वजन की चांदी की पायजेब, एक देसी तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस, दो पेचकश और एक पिलास बरामद किया है।
यह कार्रवाई एसपी इलामारन के निर्देश पर की गई। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री और सीओ घोसी दिनेश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में एसओजी, स्वाट और थाना घोसी की संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल की है।