गाजीपुर में ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सिटी रेलवे स्टेशन के पास रौजा रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार सुबह एक हादसा हुआ। सुबह करीब 5:30 बजे एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। जीआरपी मृतक की पहचान कराने में जुटी है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आती है। हादसे की खबर सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई थी। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
जीआरपी ने बताया कि आज सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।