Today Breaking News

बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना: पति के ऊपर गिरी 128 किलो की बीवी, दबने से पति सांस रुकने से पत्नी की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. गुजरात के राजकोट में एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। यहां एक 68 साल की महिला सीढ़ियों से फिसलकर अपने पति पर जा गिरी। इस हादसे में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई है।
मामला राजकोट के पॉश इलाके कालावाड रोड के रामधाम सोसायटी का है, जहां सोमवार सुबह बुजुर्ग महिला मंजुला विथलानी उस वक्त फिसल गईं, जब वह सांस की तकलीफ से परेशान बेटे को देखने के लिए जल्दबाजी में निचली मंजिल से पहली मंजिल पर जा रही थीं।

बता दें कि मंजुला का वजन 128 किलोग्राम था। वह हड़बड़ी में फिसल कर पीछे से आ रहे अपने पति के ऊपर जा गिरीं। उनके पति नटवरलाल और मंजुला दोनों को ही गंभीर चोटें आईं। डॉक्टरों ने बताया कि पति के सिर में गहरी चोट लगी थी। बाद में दोनों की मौत हो गई।

नटवरलाल का बेटा आशीष और बहू निशा पहली मंजिल पर रहते थे और नटवरलाल और मंजुला निचली मंजिल पर। पुलिस ने बताया, 'सुबह करीब 4 बजे निशा आशीष के लिए दवाई लेने निचली मंजिल पर गई थीं।

इस वक्त तक उनके सास-ससुर भी नींद से जाग चुके थे। बेटे की तबीयत की बात जानकर वे उसका हालत जानने के लिए जल्दबाजी में सीढियां चढ़ रहे थे। मंजुला इस दौरान अपना संतुलन नहीं बना पाईं और फिसल गईं।

मंजुला के पीछे उनके पति नटवरलाल सीढ़ियों पर आ रहे थे। मंजुला पीछे आ रहे अपने पति के ऊपर गिर गईं। इस हादसे में दोनों को गहरी चोट आई। दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की मौत हो गई।
 
 '