गाजीपुर दो बाइकों की टक्कर में बुजुर्ग दंपती की मौत, दूसरा चालक फरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र में हुसैनपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। मृतक की पहचान आजमगढ़ के तरवा थाना क्षेत्र के जुआ गांव निवासी रमेश चौहान (58) और उनकी पत्नी चंद्रकला देवी के रूप में हुई है।
घटना सुबह के समय की है। दंपती बहरियाबाद के चिलबिलिया में अपने रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे। हुसैनपुर के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दूसरी बाइक का चालक कुछ देर रुकने के बाद अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही बहरियाबाद थाना प्रभारी तारावती यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को थाने ले जाया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।